FOCUS AREAS
What we do.
Youth and Seva is a nation-wide volunteering movement that inspires youth to volunteer & provides them with meaningful opportunities to serve the community.
स्वामी विवेकानंद का आह्वान
“त्याग और सेवा ही भारतीय संस्कृति की पहचान”
जब भी स्वामी विवेकानंद की बात आती है तो अमेरिका के शिकागो में दिए उनके भाषण का जिक्र जरूर किया जाता है. स्वामी विवेकानंद ने 11 सितंबर 1883 को शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में भाषण देकर दुनियाभर में भारत की मजबूत छवि पेश की थी. इस ऐतिहासिक दिवस को स्मरण करते हुए आज भी पूरा भारत वर्ष गौरवान्वित होता है इसलिए युवा एंड सेवा फाउंडेशन इस प्रेरक दिवस को अपना स्थापना दिवस के रूप में मानता आ रहा है। इस दिन को यह संस्था वार्षिक अधिवेशन के रूप में आयोजित करता है। जिसमें अपनी कार्य स्थिति की समीक्षा और आगामी कार्य योजनाओं में युवकों की नई सहभागिता के बारे में बताया जाता है। वहां ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व से भी संवाद करने का अवसर बनाया जाता है, जो समाज जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपने देश के विकास और समृद्धि के लिए प्रत्यक्ष प्रयत्न करते हैं।
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सार्थक प्रयास का लाभ लेते हुए अनेक युवकों ने अपने जीवन की दशा और दिशा में परिवर्तन पाया है उनकी दृष्टिकोण में रचनात्मक बढ़ी है। देश समाज के लिए अधिकाधिक उपयोगी कैसे हो सकते हैं! ऐसी तत्परता बढ़ी है।
ABOUT
Who We Are
YUVA and SEVA is a nation-wide volunteering movement that inspires youth to volunteer, and provides them with meaningful opportunities to serve the community. YSF aims to create positive change in the society through the culture of volunteering.
Community Partners
9460 +
Corporate Partners
6 +
Volunteers
2660 +
Partners NGOs
11 +